सहारनपुर: अनियमितता बरतने पर ठेकेदार पर जुर्माना

सहारनपुर: अनियमितता बरतने पर ठेकेदार पर जुर्माना

सहारनपुर। वार्ड में हो रहे विकास कार्यो में बरती जा रही अनियमितता से कुंठित हुए पार्षद ने महापौर को मौके पर बुलवाकर ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमितता दिखाई। महापौर नेे काम रूकवाते हुए ठेकेदार पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया।

सहारनपुर नगर निगम के वार्ड 47 के पार्षद अभिषेक टिंकू अरोरा, जो अपनी ईमानदारी के लिये क्षेत्र और नगर निगम में विख्यात है, गुरूवार को वार्ड में हो रहे विकास कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो में अभिषेक टिंकू अरोरा को अनियमितता होती दिखाई दी। मामलें को लेकर कुंठित हुए पार्षद ने तुरंत ही इसकी जानकारी महापौर संजीव वालिया को देते हुए मौके पर बुलवा लिया। महापौर ने पार्षद के साथ निर्माण कार्यो में प्रयोग की जा रही साम्रगी की गुणवत्ता की जांच पड़ताल की जो मानकों पर खरी नही उतरी। पार्षद ने बरती जा रही अनियमितता को लेकर महापौर से ठेकेदार राजा के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। महापौर ने ठेकेदार राजा का टैंडर निरस्त कराने का आश्वासन देते हुए मौके पर ही चलते काम को रूकवा दिया और निगम अधिकारियों को ठेकेदार के विरूद्ध जुर्माने के कार्यवाही के निर्देश दिये।

epmty
epmty
Top