सौ रूपये के चक्कर में प्रसाद वितरण के दौरान मची भगदड़ में साधु की मौत

सौ रूपये के चक्कर में प्रसाद वितरण के दौरान मची भगदड़ में साधु की मौत

मथुरा। परिक्रमा मार्ग स्थित श्री राधा किशोरी भक्ति सेवा धाम के बाहर प्रसाद वितरण के दौरान दक्षिणा में सौ रुपए मिलने की सूचना पर मंदिर के बाहर बुरी तरह से भगदड़ मच गई।100 रूपये की धनराशि के साथ प्रसाद लेने की होड़ में मची भगदड़ की चपेट में आकर एक साधु की मौत हो गई।परिवार के लोग मृतक साधु के शव को अपने साथ ले गए हैं।

वृंदावन थाना क्षेत्र के प्रख्यात भागवत कथा वाचक इंद्रदेव सरस्वती महाराज के आश्रम श्री राधा किशोरी भक्ति सेवा धाम के बाहर प्रसाद वितरण का काम किया जा रहा था। इसी दौरान साधुओं को जानकारी मिली कि प्रसाद वितरण में दक्षिणा के तौर पर 100 रूपये भी दिए जा रहे हैं। बस इसी बात को लेकर मौके पर साधुओं की भीड़ जमा होने लगी। इस दौरान फैली अव्यवस्थाओं के चलते मची भगदड़ में लोगों के पांव के नीचे एक साधु के गिरकर कुचले जाने से मौत हो गई है।

माना जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम नहीं होने की वजह से भगदड़ की यह घटना घटित हुई है। उधर स्थानीय पुलिस साधु की मौत को स्वाभाविक तौर पर होना बता रही है।

मृतक साधु की पहचान झांसी के गणेशी लाल के तौर पर हुई है जो अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ तकरीबन 1 साल से परिक्रमा मार्ग में ही रह रहा था।

बताया जा रहा है कि मौत के बाद मृतक के परिजन बगैर किसी पुलिसिया कार्यवाही के उसके शव को अपने साथ ले गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top