सेना भर्ती को लेकर छात्रों का कोतवाली में हंगामा- तीन हिरासत में

सेना भर्ती को लेकर छात्रों का कोतवाली में हंगामा- तीन हिरासत में

कन्नौज। केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती के लाई गई अग्निवीर योजना के अंतर्गत अभी तक किसी के हाथ रोजगार नही लगा है लेकिन योजना का आर्थिक लाभ उठाने के लिये सक्रिय हुए ठगों के ग्रुप ने छा़त्रों से रूपये ऐंठ लिये। अखंड हिंद फौज नाम के संगठन द्वारा भर्ती के नाम पर छात्रों के साथ ठगी किए जाने का मामला जब उजागर हुआ तो ठगी का शिकार हुए छात्रों ने कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। छात्रों के हंगामे पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संगठन से जुड़े तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और छात्रों को उनके रुपए वापस दिलाने का आश्वासन दिया है।

दरअसल जनपद में केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निवीर योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती के नाम पर अखंड हिंद फौज नाम के एक संगठन को चलाते हुए तकरीबन 150 से भी ज्यादा छात्रों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 550 रूपये प्रति छात्र की धनराशि की वसूली की गई है। इसके बाद जब वर्दी के नाम पर छात्रों से अट्ठारह सौ रुपए और वसूल करने का प्रयास किया गया तो छात्रों ने ठगी होने का अहसास होते ही कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। छात्रों ने संगठन के ऊपर अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए जब कार्यवाही की मांग की तो हंगामे के चलते सक्रिय हुई पुलिस ने संगठन के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

सीओ सदर शिव प्रताप सिंह ने कोतवाली पहुंचकर छात्रों से बातचीत की और उन्हें वापस दिलाने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर हंगामा कर रहे छात्र शांत हो सके।

epmty
epmty
Top