नगर निगम बोर्ड बैठक में भाजपा पार्षदों का हंगामा-छुट्टी पर गए नगर आयुक्त

नगर निगम बोर्ड बैठक में भाजपा पार्षदों का हंगामा-छुट्टी पर गए नगर आयुक्त
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

कानपुर। महानगर के विकास को लेकर बुलाई गई नगर निगम बोर्ड की बैठक शुरू होने से पहले हंगामा का मैदान बन गई। निर्धारित समय के 1 घंटे बाद तक भी जब सदन की कार्यवाही शुरू नहीं हुई तो भाजपा पार्षदों ने हंगामा करते हुए नगर आयुक्त मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए और सदन के वेल में आकर धरना देकर बैठ गए। उधर हंगामे के बाद नगर आयुक्त छुट्टी पर चले गए हैं।

बुधवार को महानगर के विकास को लेकर नगर निगम बोर्ड की बैठक आहूत की गई थी। बैठक का समय 11:30 बजे निर्धारित किया गया था। निर्धारित किए गए समय के बाद भी जब सदन की कार्यवाही शुरू नहीं हुई तो पार्षदों ने हंगामा करते हुए नगर आयुक्त मुर्दाबाद के नारे बुलंद करने शुरू कर दिए और सदन के विल में आकर धरने पर बैठ गए।

उधर विपक्षी पार्षदों ने साजिश के तहत बोर्ड की बैठक नहीं कराए जाने को लेकर हल्ला बोलते हुए एक सुर में कहा है कि बोर्ड बैठक का नहीं होना पार्षदों का अपमान है। पार्षदों को सदन नहीं शुरू करने का सही कारण अधिकारियों द्वारा नहीं बताया गया है।

मामले को लेकर नगर निगम की महापौर प्रमिला पांडे ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए हंगामा कर रहे पार्षदों को समझाने के लिए भाजपा दल के नेता नवीन पंडित को सदन में भेजा, लेकिन पार्षदों ने उनका विरोध करते हुए नगर आयुक्त को सदन के भीतर बुलाए जाने की मांग की।

भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के इस हंगामे के बीच नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन अचानक छुट्टी पर चले गए हैं।

epmty
epmty
Top