शामली में बंधक बनाकर लाखों की डकैती-ग्रामीणों में दहशत

शामली में बंधक बनाकर लाखों की डकैती-ग्रामीणों में दहशत
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। बेखौफ होकर भीतर घुसे दर्जनभर बदमाशों ने घर में सो रहे परिवार को बंधक बना लिया और हथियारों के बल पर उन्हें आतंकित करते हुए घर में रखे लाखों की कीमत के जेवरात और अन्य कीमती सामान लूट लिये और पीडितों को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद एएसपी ने गांव में पहुंचकर मामले की जानकारी ली और पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए। लूटपाट की इस घटना से पीड़ित परिवार के अलावा ग्रामीणों में भी दहशत पसर गई है।

थानाभवन क्षेत्र के गांव कादरगढ़ में बाहर की तरफ विजेंद्र पुत्र जयपाल का मकान है। शुक्रवार की रात को अपने परिजनों के साथ वह खाना खाने के बाद सोने चला गया था। उसकी पत्नी मां और दोनों बेटियां भी एक अलग कमरे में सोने के लिए चली गई थी। तकरीबन अद्धरात्रि के बाद किसी तरह मकान के भीतर घुसे एक दर्जन बदमाशों ने हथियारों के बल पर अपने अपने कमरे में सो रहे विजेंद्र और उसके परिवार वालों को बंधक बना लिया। पूरी तरह से बेखौफ हुए बदमाशों ने बिजेंद्र के हाथों घर में रखी अलमारी और संदूक आदि खुलवाएं। इस दौरान अलमारी और संदूक में रखी मिली सोने की चेन, पायजेब, झुमकी और 10000 रूपये की नकदी के अलावा विजेंद्र का मोबाइल फोन बदमाशों ने अपने कब्जे में ले लिया। समेटे गए सामान को लेकर बदमाश परिवार के लोगों को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद लूट का शिकार हुए विजेंद्र ने शोर शराबा करते हुए ग्रामीणों को मदद के लिए पुकारा। रात के सन्नाटे में बिजेंद्र की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों की आंख खुल गई और वह भाग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की ओर से रात को ही थानाभवन पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। लूट हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और मामले की छानबीन की। शनिवार की सवेरे एएसपी ओ पी सिंह ने पुलिस के साथ गांव में पहुंचकर पीड़ित ने घटना की जानकारी ली और पुलिस को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा का कहना है कि अभी पीड़ित परिवार की ओर से थाने में तहरीर नहीं दी गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top