हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती

हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती

बरेली। नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के दम पर पूरे परिवार को बंधक बनाने के बाद उनकी पिटाई की और घर में रखे लाखों रुपए की कीमत के जेवर एवं नगदी लूट ली। इस दौरान घर में मौजूद मामा भांजे की जेब की भी बदमाशों द्वारा तलाशी ली गई। दोनों की जेब में जब केवल 500 रुपए मिले तो नाराज हुए बदमाशों ने उन्हें दोबारा से जमकर पीटा और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करते हुए बदमाशों द्वारा छोड़े गए सुराग जुटाने की कोशिश की। पुलिस घटना के संबंध में चोरी में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

शनिवार को फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव शर्करा निवासी अरविंद ने बताया है कि शुक्रवार को उसके मामा घर पर आए हुए थे। परिवार के साथ खाना खाने के बाद मामा के साथ वह चारपाई पर सो रहा था। आधी रात के बाद तकरीबन आधा दर्जन बदमाश उनके घर के भीतर घुस आए और उन्होंने अरविंद को जगाया। मौके पर हुए शोर शराबे की आवाज को सुनकर मामा भी नींद से जाकर बैठ गए। जब तक दोनों कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाशों ने दोनों की कनपटी से तमंचा सटा दिया और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। मामा के पास सो रहा अरविंद का परिवार मकान के भीतर सो रहा था और दरवाजा भीतर से बंद था। बदमाशों ने दरवाजा बंद देखकर अरविंद से आवाज देने को कहा। बदमाशों के दबाव में आए अरविंद ने जब घर वालों को आवाज थी तो उन्होंने दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खोलते ही सभी बदमाश अंदर दाखिल हो गए। बदमाशों के हाथ में तमंचे और सरिया और चाकू देखकर परिवार के लोग बुरी तरह से सहम गये। इसके बाद बदमाशों ने पूरे परिवार को हथियारों के निशाने पर लेते हुए घर के भीतर बंधक बना लिया। इस दौरान किसी ने भी जरा भी बोलने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखी अलमारी का ताला खुलवाया और उसके लॉकर के भीतर रखें तकरीबन 200000 रुपए के जेवरात के अलावा हजारों रुपए की नकदी समेट ली। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे संदूक में अन्य सामान को भी खंगाला, लेकिन उन के भीतर कुछ नहीं मिला। लूटपाट करने के लिए मकान में घुसे बदमाश आपस में केवल इशारों से बात कर रहे थे। घर में लूटपाट के बाद बदमाशों ने अरविंद और उसके मामा की जेब की तलाशी ली तो दोनों की जेब में केवल पांच सौ रुपए मिले। बदमाशों ने नाराज होते हुए दोनों के साथ गाली गलोच की और पिटाई करते हुए कहा कि जेंब भी इतना ही रखते हो। इसके बाद बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद दहशत में आए परिवार के लोगों ने शोर शराबा करते हुए पड़ोस के लोगों को मदद के लिए बुलाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पर गांव में पहुंची पुलिस ने पीड़ितों को डकैती की बजाय चोरी में तहरीर देने की सलाह दी।



epmty
epmty
Top