वसूली कर लौट रहे फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लाखों की लूट

वसूली कर लौट रहे फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लाखों की लूट

आजमगढ। कर्जदारों से वसूली करने के बाद वापस लौट रहे फाइनेंस कंपनी के एजेंट से बदमाशों ने हथियारों की नोक पर तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की भारी-भरकम धनराशि लूट ली और पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए आराम के साथ फरार हो गए। लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक बदमाशों की तलाश में भागदौड़ की, लेकिन लुटेरों का पता नहीं चल सका। लूट के संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के खानपुर भगत पट्टी मोड पर फाइनेंस कंपनी के एजेंट के तौर पर काम करने वाला गजेंद्र यादव छोटे-छोटे लोन की वसूली करने के बाद वापस लौट रहा था, जैसे ही वह उक्त स्थान पर पहुंचा तो उसी समय बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने तमंचे की नोक पर उसे रोक लिया। दोनों बदमाशों ने उसके पास मौजूद एक लाख 45 हजार 600 रुपए की नगदी लूट ली और आराम के साथ फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित फाइनेंस कंपनी एजेंट ने पुलिस को लूट की इस वारदात की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। बदमाशों की तलाश में कई स्थानों पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग सका। महराजगंज थाने के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने कहा है की लूट के इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।

epmty
epmty
Top