नेशनल हाईवे पर खाई में गिरी रोडवेज बस- मचा कोहराम, रेस्क्यू जारी

नेशनल हाईवे पर खाई में गिरी रोडवेज बस- मचा कोहराम, रेस्क्यू जारी

पीलीभीत। यात्रियों को बैठाकर अपनी मंजिल की तरफ फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही रोडवेज बस नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होने के बाद खाई में जा गिरी। बस के पलटते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। शोर-शराबे की आवाज को सुनकर दौड़े राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए राहत कार्य शुरू कर दिए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई।

बृहस्पतिवार को नेशनल हाईवे पर यात्रियों को बैठाकर दौड़ रही रोडवेज बस बिठौरा गांव के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई। चालक ने बस को नियंत्रण में लेने के काफी प्रयास किये, लेकिन वह बस को नियंत्रित नहीं कर पाया, जिसके चलते रोडवेज बस सड़क किनारे बनी खाई में जाकर पलट गई। बस के पलटते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सवारियों की चीख पुकार को सुनकर राहगीर मौके की तरफ दौड़े और पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी। सूचना पाते ही गजरौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान में जुट गई। बताया जा रहा है कि बस के भीतर बैठे यात्रियों को निकालने में पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। क्रेन को मंगवाकर बस को सीधा कराकर भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। मौके पर बुलाई गई एंबुलेंस हादसे में घायल हुए यात्रियों को लेकर अस्पताल जा रही है। मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है और राहत कार्यों में पुलिस का सहयोग कर रही है।

epmty
epmty
Top