रोडवेज व DCM की भिड़ंत-DCM चालक की मौत-कई यात्री घायल

रोडवेज व DCM की भिड़ंत-DCM चालक की मौत-कई यात्री घायल

फर्रुखाबाद। दिल्ली रोड पर यात्रियों को लेकर फर्राटा भर रही तेज रफ्तार रोडवेज की सामने से आ रही डीसीएम के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे रोडवेज बस और डीसीएम के अगले हिस्से के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई और बस के चालक समेत तकरीबन दो दर्जन यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्साए डीसीएम चालक के परिजनों ने मुख्य मार्ग पर शव को रखते हुए जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग की।


सोमवार को कौशांबी डिपो के चालक पवन कुमार एटा के परधनापुर निवासी परिचालक रविकांत तिवारी के साथ फर्रुखाबाद से सवारियां भरकर दिल्ली जा रहे थे। तेज रफ्तार रोडवेज बस जब गंगलऊं गांव के पास मुख्य रोड पर पहुंची तो उसी समय सामने से आ रही डीसीएम के साथ उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में बस और डीसीएम के अगले हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दो वाहनों के टकराने की आवाज को सुनकर आसपास के गांव के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और पुलिस को सूचना देते हुए बस व ट्रक में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की सहायता से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भिजवाया। टक्कर से डीसीएम चालक राजीव कुमार सीट के बीच में ही फंस गया था। ग्रामीणों को घंटों तक उसे निकालने को मशक्कत करनी पड़ी। कायमगंज निवासी राजीव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार उसके ससुर उमेश चंद गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद चालक के घर वाले मौके पर पहुंच गए और दिल्ली रोड पर चालक के शव को रखते हुए जाम लगा दिया। तकरीबन 2 घंटे के बाद अधिकारियों और पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया।

epmty
epmty
Top