सेना भर्ती को लेकर रालोद ने काटा हंगामा-कमिश्नरी पर धरना प्रदर्शन

सेना भर्ती को लेकर रालोद ने काटा हंगामा-कमिश्नरी पर धरना प्रदर्शन

मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के बैनर तले इकट्ठा हुए युवाओं ने सेना भर्ती की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और कहा कि यदि जल्द ही भर्ती शुरू नहीं की गई तो रालोद की ओर से आंदोलन किया जाएगा।

सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के बैनर तले इकट्ठा हुए युवा भगत सिंह अकैडमी से नारेबाजी करते हुए महानगर के कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचे। युवाओं के साथ शहीद अजय का परिवार भी सेना भर्ती शुरू किए जाने की मांग को लेकर किए गए इस प्रदर्शन में शामिल हुआ। युवाओं ने एक सुर में कहा कि यदि सरकार की ओर से सेना भर्ती नहीं, तो हमारी वोट भी उसे नहीं। युवाओं ने कहा कि जो भी सेना की भर्ती कराएगा, उसे ही युवाओं की ओर से वोट दी जाएगी। अन्यथा सेना भर्ती की मांग को लेकर हम आंदोलन शुरू करेंगे। युवाओं ने कहा है कि पिछले 3 साल से सरकार ने सेना की भर्ती पर रोक लगा रखी है। सरकार की ओर से कभी कोरोना होने का बहाना बनाया जाता है, कभी बिना वजह सेना की भर्ती रोक दी जाती है। यह कैसी सरकार है, जिसे युवाओं को भर्ती देने में कोरोना दिखाई देता है। लेकिन चुनावी रैलियों में उसे दूर तक भी कोरोना नजर नहीं आता है। सिर्फ युवाओं का भविष्य बनाने के बाबत ही सरकार की नजर में कोरोना फैलता है। उधर युवाओं के इस प्रदर्शन मे कंकरखेड़ा से शहीद अजय कुमार का परिवार भी शामिल हुआ। इस मौके पर चीनू सैद ने कहा है कि सरकार और जिला प्रशासन की ओर से शहीद अजय के परिवार के साथ तमाम वायदे किए गए थे। अजय की मूर्ति लगवाने का वायदा भी किया गया था और सड़क बनवाने की बात भी कही गई थी। लेकिन परिवार की अभी तक कोई भी मांग पूरी नहीं की गई है।



epmty
epmty
Top