पीएम में खुलासा, मारे गए किसानों को नहीं लगी गोली

पीएम में खुलासा, मारे गए किसानों को नहीं लगी गोली

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए 4 किसानों की बाबत किए जा रहे गोली लगने के दावे पूरी तरह से गलत निकले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि किसानों की मौत सदमें और गाड़ी से कुचले जाने की वजह से हुई है। मारे गए किसानों के शरीर पर गोली लगने के कोई निशान नहीं मिले हैं। किसानों की मौत चोट लगने से तो किसी की हेमरेज तथा किसी की ज्यादा खून बह जाने की वजह से मौत हुई है।

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के दौरान मारे गए 4 किसानों को गोली लगने के भी दावे किए जा रहे थे जो अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरी तरह से गलत निकले निकले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के माध्यम से खुलासा हुआ है कि लखीमपुर में हुई हिंसा में किसानों की मौत सदमे और गाड़ी से कुचले जाने के कारण हुई है। इससे पहले कुछ रिपोर्टस में दावा किया जा रहा था कि किसानों के ऊपर गोलियां भी चलाई गई है। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद आई रिपोर्ट में साफ कर दिया गया है कि मारे गए किसानों के शरीर में गोली के कोई निशान नहीं मिले हैं। हिंसा में मारे गए लोगों का पोस्टमार्टम सोमवार को किया गया था।

रिपोर्ट में बताया गया है कि किसानों की मौत चोट लगने से किसी की हेमरेज से तो किसी की ज्यादा खून बह जाने की वजह से मौत हुई है। इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा यह हुआ है कि रिपोर्ट में गोली लगने की बात का जिक्र कहीं भी नहीं किया गया है। हिंसा में मारे गए लोगों का सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया था।

epmty
epmty
Top