वापस लौट रहे मजदूरों की होगी कोरोना जांच-रहना होगा क्वारंटीन

वापस लौट रहे मजदूरों की होगी कोरोना जांच-रहना होगा क्वारंटीन

लखनऊ। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर लॉकडाउन लगने की आशंका में वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों की प्रदेश में पहुंचने पर कोरोना जांच की जाएगी। बिना लक्षण के भी इन लोगों को 7 दिनों तक क्वारंटीन रहना पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस संबंध में पत्र लिखकर दिशा निर्देश जारी किए गए किए हैं कि प्रवासियों के प्रदेश में आगमन पर संबंधित जिला प्रशासन द्वारा उनकी स्क्रीनिंग कराई जाएगी और किसी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर उन्हें 14 दिनों के लिये क्वारंटीन किया जाएगा। जांच में संक्रमित पाए जाने पर प्रवासी मजदूर को कोविड-19 अस्पताल या उसके घर पर आइसोलेट किया जाएगा। लक्षण वाले संक्रमित प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन सेंटर में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा है कि जिले के क्वारंटीन सेंटर पर पहुंचने पर प्रत्येक प्रवासी व्यक्ति का नाम, पता व मोबाइल नंबर के साथ संपूर्ण विवरण तैयार किये गये रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा।













epmty
epmty
Top