गन्ने छिलने गई कक्षा आठ की छात्रा से जबरिया दुष्कर्म-छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज

गन्ने छिलने गई कक्षा आठ की छात्रा से जबरिया दुष्कर्म-छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज

सीतापुर। पड़ोसी के खेत में गन्ने की छिलाई करने के लिए गई कक्षा आठ की छात्रा के साथ पड़ोस के गांव के ही युवक ने उसके साथ जबरिया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया और किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे डाली। परिजनों का आरोप है कि जब वह दुष्कर्मी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के मामले को छेड़खानी में बदल दिया। परिवार के लोग दुष्कर्म का मुकदमा लिखवाने के लिए अभी तक कोतवाली के बाहर डटे हुए हैं।

शुक्रवार को कोतवाली के बाहर मौजूद पीड़िता ने बताया है कि वह कक्षा आठ की छात्रा है। बृहस्पतिवार को उसके पिता भारतीय किसान यूनियन की ओर से आयोजित की गई पंचायत में शामिल होने के लिए गए हुए थे। इस दौरान वह अपनी बहन और पड़ोस की अन्य लड़कियों के साथ पड़ोसी के खेत में गन्ना छिलने के लिए गई थी। इसी दौरान खेत के भीतर पहले से ही घात लगाए बैठे पड़ोसी गांव के युवक मुकेश ने उसे पीछे से दबोचकर उसका मुंह दबा लिया और उसे उठाकर खेत के अंदर ले गया। जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। आरोप है कि दुष्कर्मी ने पीड़िता को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के चीखने चिल्लाने पर आरोपी मुकेश मौके से फरार हो गया। घर लौटकर पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन जब मुकेश के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के साथ मौजूद उसकी मौसी ने बताया है कि जब वह घटना की रिपोर्ट लिखवाने के लिए कोतवाली गए तो पुलिस ने दुष्कर्म के मामले को छेड़खानी में बदल दिया। पुलिस ने उनका प्रार्थना पत्र तो ले लिया है लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने बताया है कि इस तरह का कोई मामला नहीं हुआ है। छेड़खानी और दुष्कर्म किए जाने के दोनों ही मामले फर्जी है। पुलिस फिलहाल जांच पड़ताल कर रही है।



epmty
epmty
Top