चला अतिक्रमण हटाओ अभियान- 7 दुकानदारों का सामान जब्त-2 पर जुर्माना

चला अतिक्रमण हटाओ अभियान- 7 दुकानदारों का सामान जब्त-2 पर जुर्माना

सहारनपुर। नगर निगम की ओर से चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत सड़क तक सामान फैलाए बैठे 7 दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। जबकि 2 दुकानदारों के ऊपर ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

मंगलवार को नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम की ओर से महानगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रभारी विनय शर्मा एवं प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बीएस नेगी की अगुवाई में महापालिका की ओर से महानगर की कुतुबशेर थाना पुलिस को साथ लेकर अंबाला रोड पर घंटाघर से लेकर बड़े पुल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। निगम के अधिकारी जेसीबी को साथ लेकर जब अंबाला रोड पर निकले तो सड़क तक अतिक्रमण किए बैठे कारोबारियों एवं अन्य लोगों में चौतरफा हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान सड़क पर अवैध रूप से लगाए गए खंबे को जेसीबी की मदद से उखाड़ने के अलावा अनेक दुकानों के सामने किया गया अतिक्रमण हटाया गया।

7 दुकानदारों द्वारा सड़क तक फैलाकर रखा गया सामान नगर निगम की टीम की ओर से जब्त कर साथ चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में भर लिया गया। इस दौरान 2 दुकानदारों के ऊपर ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा पार्श्वनाथ प्लाजा के बाहर आवागमन में बाधक बन रहे एक बोर्ड को भी दस्ते द्वारा हटाया गया।

अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रभारी ने चेतावनी दी है कि दुकानदार सड़क तक अपना सामान फैलाकर नहीं रखें अन्यथा उनका सामान जब्त करने के साथ-साथ उनके ऊपर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।

epmty
epmty
Top