याद आया लखीमपुर खीरी कांड- अब यहां चढ़ी लोगों पर गाड़ी

याद आया लखीमपुर खीरी कांड- अब यहां चढ़ी लोगों पर गाड़ी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी में हुई घटना में लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। एक ऐसी ही घटना छत्तीसगढ़ के जनपद जशपुर से सामने आई है। वहां पर जुलूस में जा रहे लोगों के ऊपर गाड़ी चड़ा दी गई है। लोगों को आरोप है कि जिस गाड़ी से वारदात हुई है उस गाड़ी में गांजा था।

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के जनपद जशपुर में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जैसा मामला सामने आया है। यह मामला मुर्ति विसर्जन के दौरान हुआ है। बताया जा रहा है कि गाड़ी तेज रफ्तार से जुलूस में जा रहे लोगों की तरफ अचानक गई। दुघर्टना होने के पश्चात पूरे क्षेत्र में तनाव वाली स्थिति पैदा हो गई। इस घटना से लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। वारदात के दौरान गुस्साएं लोगों ने ड्राइवर की खूब पिटाई की और कई गाड़ियों में आग लगा दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसका नाम गौरव अग्रवाल बताया जा रहा है। इस दुर्घटना में 15 लोग घायल भी हुए हैं। लोगों को आरोप है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी में गांजा भरा हुआ था। इस मामले को लेकर पत्थल गांव के एसडीओपी का कहना है कि इस मामले की अभी जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top