आफत में राहत-दिव्यांगजनों को बाटी राशन किट

आफत में राहत-दिव्यांगजनों को बाटी राशन किट

सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए दिव्यांगजनों की मदद को आगे आया है। आज कोर्ट रोड स्थित भारती डेयरी के निकट ट्रस्ट की ओर से दिव्यांगजनों को राशन किट वितरित की गई।

शुक्रवार को कोरोना महामारी की दूसरी लहर से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के मददेनजर महानगर के फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट की ओर से दिव्यांगजनों को राशन किट वितरण के मौके पर तरुण भोला ने कहा कि दिव्यांगजनो के उत्थान, प्रोत्साहन व आत्मनिर्भरता के लिये हमेशा ही फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट कार्य करता रहा है। ऐसे दिव्यांगजनांे को कभी भी रक्त या प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ी है तो हमेशा ट्रस्ट की तरफ से प्राथमिकता में इनकी मदद की गई है। कोरोना की दूसरी लहर में बहुत से दिव्यांगजनांे को रोजी रोटी की दिक्कत आ पड़ी है। सरकार इनकी मदद को हमेशा कार्य कर रही है। अब ट्रस्ट ने ऐसे लोगो की मदद को राशन किट वितरित करने आरम्भ करने का काम शुरू किया गया है। पहले चरण में 20 जरूरतमंद दिव्यांगों का चयन किया गया है। जिनको कच्चे राशन की किट उपलब्ध करवाई गई है। तरुण भोला ने बताया कि इस कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा समस्यायों का सामना गरीब दिव्यांगजनो को ही करना पड़ा है। रोजगार समाप्त होने से समस्याओं का पडाड ही टूट पड़ा है। लेकिन अब ऐसे जरुदतमन्दों को ये स्वयं राशन उपलब्ध करवाने को तैयार है। इसलिये आज ऐसे 20 पात्र जरूरतमन्दों को आज राशन उपलब्ध करवाया गया है। इस दूसरी लहर में ट्रस्ट को सेवा का आज 55वाँ दिन है। हम लगातार गरीब जरूरतमन्दों को मदद पहुचा रहे है। इसी कड़ी में अब ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग जरूरतमंद गरीबो तक भी मदद पहचाना आरम्भ किया गया है। जो जून माह में जारी रहेगी।

epmty
epmty
Top