वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के नाम पर चल रहा वसूली कारोबार

वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के नाम पर चल रहा वसूली कारोबार

आगरा। सरकार की ओर से दिए जा रहे डबल राशन के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिए जाने के बाद स्वास्थ्य कर्मी वसूली करने के कारोबार में उतर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में स्वास्थ्य कर्मी की ओर से बेसिक विद्यालय में बने कैंप में आए लोगों से 10 रूपये की प्रत्येक व्यक्ति से वसूली की जा रही है। सीएमओ की ओर से बताया गया है कि उन्हें इस मामले में जानकारी हासिल हुई है। मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल ताजनगरी आगरा में जिलाधिकारी की ओर से बिना वैक्सीनेशन कराएं लोगों को राशन देने से मना कर दिया गया है। इसके बाद राशन वितरकों की ओर से सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है। इसी तरह से आने वाले दिनों में पेट्रोल भी बिना वैक्सीनेशन के नहीं देने की बात कही जा रही है। हालांकि आदेश सिर्फ मौखिक तौर पर दिए गए हैं। इसके बाद लोग बड़ी तादाद में वैक्सीनेशन कराने के लिए विभिन्न केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। जिलाधिकारी के आदेशों के बाद बढी वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या को स्वास्थ्य कर्मियों ने भुनाना शुरू कर दिया है। महानगर के सती नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगे वैक्सीनेशन कैंप में स्वास्थ्य कर्मी खुलेआम भर्ती रजिस्ट्रेशन 10 रूपये प्रति व्यक्ति की वसूली कर रहे हैं। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें केंद्र पर बैठा कोई भी स्वास्थ्य कर्मी मास्क नहीं लगाए हुए हैं। वीडियो बनाने वाले करण नामक युवक ने बताया है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर वह दूसरी डोज लगवाने गए थे। यहां पर 10 रूपये नहीं देने पर उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। मजबूरन 10 रूपये देने पड़े। सेंटर पर दिन भर में कुल 3000 वैक्सीन की डोज लगाई गई। 10 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से जोड़ा जाए तो स्वास्थ्य कर्मियों ने 1 दिन में ही तीस हजार रुपये की वसूली कर ली है।




epmty
epmty
Top