पेंशन मामलों पर लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज

पेंशन मामलों पर लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी मंडलायुक्त डॉ़ अजय शंकर पांडेय ने सोमवार को मंडलीय पेंशन अदालत में सुनवायी के दौरान 10 में से छह मामलों का तुरंत निपटारा करते हुए अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ दिये निर्देश।

यहां कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आज कुल 10 वादों की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान 06 मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और , शेष 04 मामलों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन सम्बन्धी मामलों की जनसुनवाई करते हुये लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित मामले में वादी के रुप में पेंशनर तो उपस्थित हुये लेकिन अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये वादी के अनावश्यक आने जाने में खर्च हुये 400 रुपये की धनराशि सम्बन्धित अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी के वेतन से कटौती कर वादी को उपलब्ध करायी जाने के निर्देश दिये।

अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1 (प्र0प0) लो0नि0वि0 झॉसी, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अनुपस्थित रहने पर सम्बन्धित अधिकारियों (अधिशासी अभियन्ता लोनिवि एवं आईटीआई प्रधानाचार्य) का वेतन रोकने के निर्देश दिये। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी जालौन स्थान उरई देर से आये उन्होने स्पष्ट निर्देश दिये कि अनावश्यक रुप से वादी को परेशान करने वाले सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

epmty
epmty
Top