कच्ची शराब का तस्कर फरार-टीम ने बरामद की कच्ची दारू

कच्ची शराब का तस्कर फरार-टीम ने बरामद की कच्ची दारू

हापुड़। राज्य के आबकारी आयुक्त एवं मंडल आयुक्त मेरठ के निर्देश पर चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाकर कच्ची शराब के निर्माता की धरपकड़ करने के लिए पहुंची आबकारी विभाग की टीम आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही। आरोपी शराब तस्कर आबकारी विभाग की टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। बाद में आबकारी विभाग की टीम को मौके से बरामद हुई 10 लीटर कच्ची शराब से ही संतोष करना पड़ा। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए टीम कार्रवाई में जुट गई है।


जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में आबकारी इंस्पेक्टर आशुतोष दुबे ने बृहस्पतिवार को अपनी टीम के साथ थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के दारू बनाने के मामले में चर्चित गांव चकलाठीरा, रेत की मडैय्या, कठेर की मडैय्या तथा शेरा कृष्ण की मडैय्या में दबिश देते हुए कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। कठेर की मडैय्या में दी गई दबिश के दौरान आबकारी विभाग की टीम को चकमा देते हुए कच्ची दारू का निर्माण करने वाला आरोपी चेतराम मौके से फरार हो गया। आबकारी टीम को दबिश में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। इस बाबत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

इसके अलावा आबकारी विभाग की टीम की ओर से इलाके में दारू की दुकानों का निरीक्षण किया गया एवं संचालकों को दुकानों के नियमानुसार संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया है कि जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम तथा अवैध मदिरा की बिक्री में बढ़ोतरी की कार्यवाही जारी है।

epmty
epmty
Top