पुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी चूहा गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी चूहा गिरफ्तार

बुलंदशहर। चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहे जनपद के 25 हजार रुपए के टॉप 10 अपराधी शातिर बदमाश जब्बार उर्फ चूहा को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए शातिर बदमाश चूहा के खिलाफ जनपद बुलंदशहर के कई थानों में गौकशी, लूट एवं हत्या के प्रयास समेत तकरीबन 32 संगीन मामले दर्ज हैं और वह टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल है।

थाना गुलावठी कोतवाली पुलिस ने 25000 रूपये के टॉप 10 शातिर बदमाश जब्बार उर्फ चूहा को गाजियाबाद से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम चिड़ावक के रहने वाले शातिर बदमाश जब्बार उर्फ चूहा का पुराना लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है। थाना गुलावठी कोतवाल धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक चूहा के खिलाफ जनपद के कई थानों में लूट, गौकशी और हत्या के प्रयास समेत तकरीबन 32 संगीन मामले दर्ज है और वह थाने का टॉप टेन अपराधी है।

आरोपी की निशानदेही पर उसके ग्राम चिड़ावक स्थित घर से एक तमंचा एवं भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। कोतवाल ने बताया है कि जब्बार उर्फ चूहा थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में हुई एक चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी जब्बार उर्फ चूहा के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपी के रिमांड के लिए अब कोर्ट से परमिशन ली जाएगी। जिसके बाद उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।

epmty
epmty
Top