जातीय गणना को लेकर राजभर का बड़ा दावा- PM की अगवाई में शुरू होगी गणना

जातीय गणना को लेकर राजभर का बड़ा दावा- PM की अगवाई में शुरू होगी गणना
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की ओर से किए गए बड़े दावे में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में जल्द ही देश में जातिगत गणना शुरू होगी।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन पूरी तरह से भारतीय संविधान को मानता है और सरकार की ओर से किसी का भी आरक्षण खत्म नहीं किया जा रहा है। विपक्ष के लोग आरक्षण खत्म करने का भ्रामक प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में लोगों के आरक्षण को खत्म किया है और पिछले दलित एवं अल्पसंख्यकों को कांग्रेस, सपा और बसपा ने जमकर लूटा है।

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ में भारतीय संविधान पूरी तरह से सुरक्षित है। जातिगत जनगणना को लेकर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि पिछले 22 साल से लगातार हम जातीय जनगणना को लेकर आंदोलन चला रहे हैं। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उन्होंने अपने राज्य में जातीय जनगणना कराकर पिछड़ी जातियों के आंकड़े उजागर किए हैं। कैबिनेट मंत्री की ओर से किए गए दावे में कहा गया है कि जल्द ही पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में जातीय जनगणना का काम शुरू होगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top