उल्टा पड़ा राजभर का दांव- खुद एवं दोनों बेटों पर केस दर्ज

उल्टा पड़ा राजभर का दांव- खुद एवं दोनों बेटों पर केस दर्ज

गाजीपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर एवं उनके दोनों बेटों के खिलाफ विरोधियों की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा सपा प्रत्याशी मदन चौहान समेत 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एवं उनके दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जबकि इससे पहले मंगलवार को ओमप्रकाश राजभर ने गोसलपुर गांव में कुछ युवकों के ऊपर हमला करने का आरोप लगाया था। विवाद उस समय हुआ था जब ओपी राजभर एक कार्यकर्ता के घर हुई मौत को लेकर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान ओपी राजभर को देखते ही 15-20 युवक लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ओपी राजभर के साथ मारपीट का प्रयास किया। हालांकि ओपी राजभर को पार्टी कार्यकर्ता एवं सुरक्षा कर्मी अपने घेरे में लेकर गांव के बाहर तक निकालकर लाए थे।

ओपी राजभर ने इस मामले को लेकर एसपी, एडीसी, उत्तर प्रदेश पुलिस कंट्रोल रूम समेत सभी को सूचना दी थी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए बीजेपी सरकार के ऊपर कई आरोप भी लगाए गए थे। इसके बाद वह 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने और उनकी गिरफ्तारी के लिए धरने पर बैठ गए थे। राजभर को कार्यवाही के लिए 24 घंटे का आश्वासन मिला था।

अब इसके बाद करीमुद्दीनपुर पुलिस ने विश्वकर्मा सिंह की तहरीर पर 16 नामजद और एक अज्ञात पर अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में ओपी राजभर के दोनों बेटों अरविंद और अरुण राजभर पर सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने का भी आरोप लगाया गया है।

epmty
epmty
Top