RLD की जनसभा पर बारिश ने फेर दिया पानी- करनी पडी स्थगित

RLD की जनसभा पर बारिश ने फेर दिया पानी- करनी पडी स्थगित

बागपत। इलाके में सवेरे से हो रही रूक-रूककर हो रही झमाझम बारिश ने आरएलडी के युवा सम्मेलन की तैयारियों पर पानी फेर दिया है। आरएलडी मुखिया जयंत सिंह चौधरी ने सम्मेलन स्थगित होने की जानकारी अब ट्वीट करके दी है। जनसभा स्थल पर पानी भर जाने की वजह से आरएलडी को कार्यक्रम स्थगित करने का ऐलान करना पड़ा है।

रविवार को जनपद बागपत के जनता वैदिक कालेज के मैदान पर होने वाली राष्ट्रीय लोकदल की जनसभा को स्थगित कर दिया गया है। जनता वैदिक कालेज के मैदान पर युवा सम्मेलन के तौर पर होने वाली आरएलडी की जनसभा के स्थगित किए जाने का फैसला खराब मौसम के चलते लिया गया है। आरएलडी के मुखिया जयंत सिंह चौधरी ने सम्मेलन स्थगित होने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके दी है। कार्यक्रम को लेकर आयोजकों की तरफ से समूची तैयारियां पूरी कर ली गई थी।

आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी को इस दौरान होने वाली जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचना था। लेकिन बागपत इलाके में रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश की वजह से जनसभा स्थल पर पानी भर गया है। इस कारण जयंत सिंह चौधरी ने पार्टी की जनसभा को अब स्थगित कर दिया है।

जयंत सिंह चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि खराब मौसम के चलते पार्टी की सभा को स्थगित किया जा रहा है। जयंत सिंह चौधरी आज बड़ौत में अग्निवीर योजना एवं बेरोजगारी के विरोध में जनसभा करने वाले थे।

epmty
epmty
Top