बारिश बनी आफ़त- सड़कों पर बह रही नदी

बारिश बनी आफ़त- सड़कों पर बह रही नदी
  • whatsapp
  • Telegram

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में लंबे इंतजार के बाद हुई इंद्रदेव की कृपा अब महानगर के लिए बड़ी आफत में बदल गयी है। पिछले 18 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने स्मार्ट सिटी की तस्वीर ही बिगाड़ दी है। जबरदस्त बारिश में शहर की सड़कों पर पानी नदी की तरह बेहता नजर आ रहा है और कई घरों में पानी भर गया है। इस कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है।

महज 18 घंटे की बारिश में ने स्मार्ट सिटी और नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है और सोमवार को महानगर पूरी तरह से जलमय हो गया है । उमस भरी गर्मी में बड़ी राहत बनकर आयी बारिश अब लोगों के जी का जंजाल बन गयी है । लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए। नगर के करीब दर्जनभर मोहल्लों के हालात यही बने हुए हैं। मूसलाधार बारिश से कई पुराने जर्जर मकान धराशायी हो गये हैं और कई की हालत ऐसी हो गयी है कि कभी भी भरभरा कर गिर सकते हैं।

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने नगर की अधिकांश सड़कों और गलियों को जलाशय में तब्दील कर दिया। दूसरी ओर बच्चे इस बारिश के पानी से लबालब हुई सड़कों पर स्विमिंग पूल का लुफ्त उठाते नजर आए हालांकि अधिकतर लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। नगर के सबसे बड़े जल भराव क्षेत्र पठौरिया के हालात देखने लायक रहे। सड़क पर करीब 04 फुट पानी बहता दिखाई दिया।

यही हाल नगर के मेहंदी बाग, खजूर बाग,झोकन बाग, नरिया बाजार, खटकयाना,सागर गेट स्थित कुरैश नगर,आतिया ताल, झोकन बाग, दतिया गेट स्थित शीतल कॉलोनी, नाले का बाग, अलीगोल खिड़की बाहर, सलीम बाग,रितु बिहार, शिवाजी नगर,सीपरी बाजार का प्रेम गंज,सीपरी बाजार और यहां तक कि पॉश इलाका कहा जाने वाला मिशन कंपाउंड भी जलभराव की समस्या से अछूता नहीं रहा। लोगों के घरों में पानी भर गया जिसे लोग बड़ी मशक्कत से निकालते नजर आए।

इसके अलावा प्रेमनगर क्षेत्र का गढिया फाटक, नगरा बाजार चौराहा, पुलिया नंबर 9 अंडर ब्रिज, सीपरी रेलवे पुल के नीचे, सीपरी कच्चे पुल पर भी सड़क के स्थान पर ताल तलैया नजर आए।

वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक अडजरिया ने बताया कि लगभग 20 वर्ष बाद ऐसा हुआ है कि जब करीब 18 घंटे से अधिक समय से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि करीब 1992-93 में ऐसी बारिश देखने को मिली थी।

भारी बारिश से महानगर में जहां जगह जगह जल भराव हो रहा है। तो वहीं नगर वार्ड 19 निवासी गोरेलाल मुंशी का मकान भरभरा कर गिर गया। ग्रामीण क्षेत्र में भी मकानों के ढहने का सिलसिला शुरू हो गया है। ग्राम बढ़वार में योगेश के मकान का दरवाजा ढहने की भी जानकारी मिली है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश चंद्रा ने बताया कि मुसलाधार बारिश से फिलहाल अभी निजात नहीं मिलने वाली है, अभी बारिश और होगी। पिछले 24 घंटों में 170 मिमी बारिश हो चुकी है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top