बिना टिकट बेचे रेलवे ने कमा लिए करोड़ों रुपए-भर गया खजाना

बिना टिकट बेचे रेलवे ने कमा लिए करोड़ों रुपए-भर गया खजाना

प्रयागराज। रेलगाड़ियों में बिना टिकट खरीदें यात्रा करने वाले लोगों की वजह से रेलवे के खजाने में बड़ा इजाफा हुआ है। रेलवे ने बिना टिकट पकड़े गए यात्रियों से तकरीबन 30 करोड रूपये वसूल करते हुए बिना टिकट बेचे ही कमाई कर ली है। रेलवे को मुनाफा पहुंचाने में कुछ ऐसे रेल यात्री भी शामिल रहे हैं जो बिना बुकिंग कराए रेलगाड़ी में भारी सामान लेकर अपने साथ जा रहे थे। इसके अलावा रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले लोग भी रेल की कमाई का जरिया बने हैं। रेलवे द्वारा यह कमाई केवल अप्रैल माह से लेकर नवंबर माह के बीच की गई है। उधर रेलवे के अधिकारियों ने लोगों से आह्वान किया है कि वह टिकट लेकर ही रेलों में यात्रा करें।

प्रयागराज मंडल द्वारा बिना टिकट एवं अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वालों के अलावा बिना बुकिंग सामान एवं स्टेशन परिसर व ट्रेन में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चलाए गए अभियान के दौरान रेलवे की ओर से बिना टिकट ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों से 300000000 रूपये की कमाई की गई है। अप्रैल माह से नवंबर 2021 तक चले विशेष अभियान में 457537 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया है। जिनसे 306673580 करोड रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। इन यात्रियों में 463795 यात्री ऐसे थे जो रेलगाड़ियों में बिना टिकट खरीदे ही सफर कर रहे थे।



epmty
epmty
Top