पीएफआई के दफ्तरों पर छापों से नेता हुए भूमिगत- प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार

पीएफआई के दफ्तरों पर छापों से नेता हुए भूमिगत- प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार

लखनऊ। आतंकी गतिविधियों एवं इन्हें अंजाम देने वाले तथा इनके मददगारों के खिलाफ बरती जा रही सख्ती के बीच प्रवर्तन निदेशालय एवं नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की ओर से पीएफआई के दफ्तरों पर की गई ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई के बाद इससे जुड़े कार्यकर्ता एवं नेता भूमिगत हो गए हैं। टेरर फंडिंग को लेकर की जा रही छापामार कार्यवाही के अंतर्गत दर्जी का काम करने वाले पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष वसीम अहमद को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है।

बृहस्पतिवार को केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय एवं एनआईए द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। छापामार कार्यवाही का काम शुरू होते ही संगठन से जुड़े अनेक लोग भूमिगत हो गए हैं।

लखनऊ के इंदिरा नगर में दर्जी का काम करने वाले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष वसीम अहमद को छापामार कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके एक साथी के साथ बाराबंकी के नदीम को भी हिरासत में लिया गया है।

एनआईए के साथ उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर ए ब्लॉक में दबिश देते हुए दो संदिग्ध को पकड़ा है। इनमें पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष वसीम अहमद उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया है। वसीम अहमद को इससे पहले भी वर्ष 2020 के दौरान एनआरसी का विरोध करते समय गिरफ्तार किया गया था।

वसीम को गिरफ्तार करने के बाद एनआईए की टीम ने लवकुश नगर में छापामार कार्यवाही करते हुए उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है। जिसके पास से लैपटॉप एवं कुछ अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

epmty
epmty
Top