अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध छापेमारी लागातार जारी

अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध छापेमारी लागातार जारी

लखनऊ। संजय आर. भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अवगत कराया गया कि आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, तस्करी व बिक्री की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रदेश में लगातार प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा माह अक्टूबर में पांच दिनों में अब तक प्रदेश में 636 मुकदमे पकड़े़ गये, जिसमें 14,561 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 73,440 कि.ग्रा. लहन एवं भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 275 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 05 वाहन जब्त किये गये।

सेंथिल पांडियन सी., आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा बताया गया कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी के दौरान बीते दिन में प्रवर्तन कार्य के अंतर्गत जनपद गोरखपुर में 01 एक्टिवा स्कूटी के साथ 310 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 25 भट्ठियां एवं 4400 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 05 मुकदमे दर्ज किये गये। सिद्धार्थ नगर में 95 शीशी नेपाली देशी शराब कर्णाली सौंफी कुल 28.5 ली0 परिवहन करते हुए 01 मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किये गये। जनपद बांदा में अवैध अड्डों पर दविश के दौरान 43 ली0 कच्ची शराब बरामद कर 700 किग्रा0 लहन व शराब बनाने के उपकरण मौके पर नष्ट किया गया तथा 02 अभियोग पंजीकृत किया गया। बरेली में आधा दर्जन अड्डों पर दविश के दौरान 40 ली0 कच्ची शराब बरामद करते हुए 450 किग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया। जनपद प्रयागराज में 35 ली0 कच्ची शराब बरामद कर 1500 किग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया व 02 मुकदमे दर्ज किये गये। मुजफ्फर नगर में 01 अभियुक्त के कब्जे से 17 पौवे मिस रंगीली, 25 पौवे तोहफा ब्राण्ड के बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। जनपद रायबरेली में आधा दर्जन अड्डों से 71 ली0 कच्ची शराब बरामद कर 550 किग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा 05 अभियोग पंजीकृत किये गये। लखनउ में 30 ली0 कच्ची शराब बरामद कर 200 किग्रा0 लहन मौके पर नष्ट करते हुए 03 मुकदमे दर्ज किये गये। जनपद रामपुर में 70 ली0, मउ में 14 ली0, मिर्जापुर में 20 ली0, गोण्डा में 20 ली0, गाजीपुर में 15 ली0, कन्नौज में 25 ली0, अमरोहा में 25 ली0, औरैया में 15 ली0, महोबा में 25 ली0, फर्रूखाबाद में 20 ली0, बस्ती में 12 ली0 कच्ची शराब की बरामदगी करते हुए 01-01 अभियोग पंजीकृत किये गये। देवरिया में संदिग्ध ग्रामों में तथा ईंट भट्ठों पर दविश देकर 32 ली0 शराब बरामद कर 03 अभियोग दर्ज किये गये।

इसी प्रकार जनपद आजमगढ में 30 ली0 कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 02 अभियोग पंजीकृत किये गये। सम्भल में 45 ली0 कच्ची शराब पकडी गयी तथा 150 किग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया और 02 अभियोग पंजीकृत किये गये। वाराणसी में 60 ली0 कच्ची शराब बरामद कर 03 अभियोग दर्ज किये गये तथा 3500 किग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया। सीतापुर एवं लखीमपुर खीरी में कुल 157 ली0 कच्ची शराब बरामद की गयी तथा भारी मात्रा में लहन नष्ट कर 05 भट्ठियां तोडी गयी तथा 12 अभियोग दर्ज किये गये। झांसी में एक बडी कार्यवाही के दौरान 100 ली0 कच्ची शराब बरामद कर 4000 किग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 02 मुकदमे दर्ज किये गये। जनपद उन्नाव में दीवाना ब्राण्ड का 26 पौवा बिना क्यू0आर0 कोड के साथ 01 मोटरसाइकिल पकडी गयी, अभियोग दर्ज करते हुए वैधानिक कार्यवाही करायी गयी। मथुरा में 432 पौवा अवैध देशी शराब, फार सेल इन हरियाणा की बरामदगी की गयी तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। सोनभद्र, अमेठी, पीलीभीत में भी अवैध शराब के बिक्री के अड्डों पर कार्यवाही करते हुए 67 ली0 कच्ची शराब बरामद करते हुए 06 अभियोग दर्ज किये गये तथा भारी मात्रा में लहन मौके पर नष्ट किया गया।

आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि प्रदेश में लगातार आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों पर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में ईट-भट्ठों एवं आर0ओ0 प्लान्ट की चेकिंग कराई जा रही है। देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर एवं माडल शाप की दुकानों के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध मदिरा की तस्करी की रोकथाम के लिए निरन्तर रोड चेकिंग की जा रही है।



epmty
epmty
Top