अखिलेश के एक और करीबी पर छापा- इत्र कारोबारी को खंगाल रही GST

अखिलेश के एक और करीबी पर छापा- इत्र कारोबारी को खंगाल रही GST

इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक और करीबी के इत्र कारोबार से जुड़ी फर्म पर जीएसटी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची जीएसटी की टीम ने फर्म के स्टॉक, बिक्री के साथ लेन-देन से जुड़े सभी दस्तावेज खंगाले हैं। जांच के दौरान टीम के हाथ क्या लगा है इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

इटावा से आई जीएसटी की टीम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक और करीबी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हाजी रईस अहमद के इत्र कारोबार से जुड़ी फर्म पर छापामार कार्यवाही करते हुए उसके स्टॉक दस्तावेज एवं लेन-देन से जुड़े सभी रिकॉर्ड खंगाले हैं। शहर के हाजी गंज स्थित इत्र कारोबार की फर्म पर छापामार कार्यवाही होते ही इत्र नगरी में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। कई गाड़ियों में पूरे लाव लश्कर के साथ जिस समय जीएसटी की टीम इत्र बनाने वाली कंपनी पर पहुंची तो वहां पर इत्र बनाने का काम चल रहा था।

जीएसटी की टीम के सदस्यों ने फर्म के जिम्मेदारों से मिलकर छानबीन शुरू की। पूर्व चेयरमैन हाजी रईस अहमद ने बताया है कि फर्म पर हुई जांच पड़ताल जीएसटी की विजिलेंस टीम की रूटीन चेकिंग का हिस्सा है। छानबीन में कोई भी अनियमितता नहीं मिली है।

epmty
epmty
Top