स्कूल में निकला अजगर-बच्चों में फैली दहशत-मचा हड़कंप

स्कूल में निकला अजगर-बच्चों में फैली दहशत-मचा हड़कंप

गोंडा। प्राथमिक विद्यालय में अजगर को बैठे हुए देख नल पर पानी पीने गये बच्चों व शिक्षकों के बीच बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सूचना दिए जाने के बाद स्कूल में पहुंची वन विभाग की टीम विशालकाय अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गई है।

गोंडा जनपद के वजीरगंज ब्लॉक क्षेत्र के गांव डल्लापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को जब रोजाना की तरह बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचे तो दोपहर के भोजन के दौरान उन्होंने खाना खाया। इसके बाद हैंडपंप पर पानी पीने के लिये गए बच्चों ने लैट्रिन के गड्ढे में अजगर को पड़े हुए देखा। अजगर को उसमें पड़ा हुआ देखते ही बच्चों में दहशत पसर गई। कुछ साहसिक बच्चों ने भागकर स्कूल के शिक्षकों को मामले की जानकारी दी। बच्चों की सूचना पर स्कूल के शिक्षक भी मौके पर पहुंचे और लैट्रिन के गड्ढे में अजगर को पडे देखकर अचंभित रह गए। शिक्षकों की ओर से तुरंत ही मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। इस स्कूल में अजगर मिलने की सूचना से वन विभाग में भी अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में वन विभाग की टीम स्कूल में पहुंची और काफी देर की मशक्कत के बाद लैट्रिन में पड़े अजगर को बाहर निकालकर एक थैले में भरा और उसे अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि स्कूल में हाल ही में बच्चों के शौचालय जाने हेतु लैट्रिन के गड्ढे का निर्माण किया गया है। जिसके ऊपर ढक्कन के रूप में लगाए जाने वाले स्लैब्स अभी पूरी तरह से सूखे नहीं है। जिसके चलते लैट्रिन का गड्ढा अभी तक खुला हुआ है। किसी तरह से स्कूल में निकला अजगर उसके भीतर जा गिरा और उसे बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल सका। ग्रामीणों में अब इस बात को लेकर जोर शोर के साथ चर्चा हो रही है कि यदि लैट्रिन के गड्ढे में गिरने की बजाय अजगर स्कूल में पहुंच जाता तो शायद इससे बच्चों को नुकसान पहुंचना संभावित था।



epmty
epmty
Top