पुजारी और साध्वी की पीट-पीटकर हत्या-मूर्ति से किया हमला

पुजारी और साध्वी की पीट-पीटकर हत्या-मूर्ति से किया हमला

महराजगंज। मंदिर में रखी मूर्तियों से ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए पुजारी और साध्वी की बदमाशों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। दोहरे हत्याकांड के मामले का उस समय पता चला जब रोजाना की तरह श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर में पहुंचे। साध्वी और पुजारी के लहूलुहान शव देखकर अचंभे में आए ग्रामीणों ने घटना की पुलिस को जानकारी दी। दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

महदईया गांव निवासी 73 वर्षीय राम रतन मिश्र ने शादी नहीं की थी, उन्होंने अपने निजी खर्चे से गांव में ही माता के मंदिर का निर्माण कराया था। मंदिर पर पिछले ढाई दशक से नेपाल के ढकचाई चयनपुरवा निवासी महिला कलावती पूजा पाठ करती थी। लोग उन्हें भी साध्वी के नाम से पहचानते हुए सम्मान देते थे। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही पुजारी राम रतन मिश्र वाराणसी से हनुमान जी की मूर्ति मंदिर में प्रतिष्ठापित कराने के लिए लाए थे। पूरे विधि विधान के साथ वाराणसी से लाई गई मूर्ति को मंदिर में प्रतिष्ठापित कराया गया और भंडारे का आयोजन किया गया। रात किसी समय मंदिर में घुसे बदमाशों ने साध्वी और पुजारी की हनुमान जी की प्रतिमा से पीट-पीटकर हत्या कर दी। शुक्रवार की सवेरे श्रद्धालु जब रोजाना की तरह मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे तो वहां पर प़डे साध्वी और पुजारी के लहूलुहान शरीर को देखकर वह बुरी तरह से घबरा गए। यह बात थोड़ी ही देर में गांव से होते हुए आसपास के इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई। थोड़ी ही देर में मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही गांव में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद दोनों शव अपने कब्जे में लिए और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। पुलिस तहकीकात करते हुए हत्या करके फरार हुए हत्या आरोपियों को दबोचने के प्रयासों में लगी हुई है।



epmty
epmty
Top