पब्जी खेल पड़ा जिंदगी पर भारी- इस तरह चली गई दो किशोरों की जान

पब्जी खेल पड़ा जिंदगी पर भारी- इस तरह चली गई दो किशोरों की जान

मथुरा। स्वास्थ को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए घर से सवेरे की सैर को निकले दो किशोर रेलवे ट्रैक पर पब्जी गेम खेलने के लिए बैठ गए। खेलने में व्यस्त दोनों किशोरों को धड़धड़ाती हुई आ रही रेलगाड़ी के आने का पता नहीं चला, जिसके चलते दोनों की रेल से कटकर मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

शनिवार को थाना जमुनापार क्षेत्र की कालिंदी कुंज कॉलोनी निवासी संजय का 18 वर्षीय पुत्र कपिल अपने दोस्त 16 वर्षीय गौरव के साथ सवेरे के समय घूमने के लिए घर से निकला था। घर से निकले दोनों किशोर अभी 500 मीटर दूर मथुरा कासगंज रेल ट्रैक पर ही पहुंचे थे कि दोनों कान में ईयर फोन लगाकर पब्जी गेम खेलने में व्यस्त हो गए। इसी बीच रेलवे ट्रैक से होकर गुजर रही रेलगाड़ी के ड्राईवर ने दोनों किशोरों को सचेत करने के लिए होरन दिया, लेकिन कानों में ईयर फोन लगा होने की वजह से दोनों किशोर रेलगाड़ी के होरन की आवाज को नहीं सुन पाए। जिसके चलते दोनों रेलगाड़ी की चपेट में आ गए। रेल की चपेट में आते ही दोनों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के नाम पते ज्ञात कर परिजनों को मामले से अवगत कराया। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और अपने बच्चों के शव देखकर बेहाल हो गए। बताया जा रहा है इस हादसे में एक किशोर का मोबाइल फोन तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि दूसरे मोबाइल पर गेम चलता हुआ मिला है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हादसा गेम खेलने में व्यस्त रहने की वजह से ही हुआ है। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।



epmty
epmty
Top