उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर बसपा सांसद की संपत्ति जब्त-करोड़ों का है कर्ज

उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर बसपा सांसद की संपत्ति जब्त-करोड़ों का है कर्ज

गाजियाबाद। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर बसपा सांसद के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। सांसद के ऊपर 53 करोड रुपए का खर्च होने की वजह से भारतीय स्टेट बैंक की ओर से हापुड़ जिले में बसपा सांसद की दूध की डेरी के अलावा तकरीबन 15 प्लाट अपने कब्जे में कर लिए गए हैं। अब इनकी नीलामी करते हुए बैंक द्वारा अपने कर्ज की वसूली की जाएगी।

भारतीय स्टेट बैंक के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय के मुताबिक वर्ष 2017 के दौरान बसपा सांसद एवं डेयरी कारोबारी मलूक नागर को 53 करोड़ 65 लाख रुपए का कर्ज चुकाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। नोटिस की समय सीमा वर्ष 2017 की 31 मार्च को समाप्त हो गई थी, इसके बावजूद भी बैंक की ओर से कर्ज के चुकता होने का इंतजार किया गया। लेकिन बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर की ओर से कर्ज की अदायगी नहीं की गई। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक ने सांसद मलूक नागर की हापुड़ जनपद के गांव शकरपुर स्थित दूध की डेरी और 11 प्लाट तथा मेरठ के रक्षापुरम में स्थित चार प्लाट जब्त कर लिए हैं। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग की ओर से वर्ष 2020 की 30 अक्टूबर को बसपा सांसद मलूक नागर के नोएडा, हापुड और बिजनौर स्थित ठिकानों पर की गई छापामार कार्यवाही में 50 लाख रुपए से भी ज्यादा की नकदी और तकरीबन 3 किलो वजन के सोने के आभूषण बरामद किए गए थे। आरोप लगाया था कि एक ही छत के नीचे सांसद की ओर से 15 से अधिक कंपनियां फर्जी तरीके से चलाई जा रही थी।



epmty
epmty
Top