जहरीली शराब कांड के दोषियों की संपत्ति होगी कुर्क- DM SP

जहरीली शराब कांड के दोषियों की संपत्ति होगी कुर्क- DM SP

आजमगढ़। ठेके से खरीदी गई जहरीली शराब के पीने से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। भले ही जिला प्रशासन की ओर से अभी तक केवल 5 मौत होने की पुष्टि की गई हो परंतु यह आंकड़ा 13 तक पहुंचना बताया जा रहा है। डीएम और एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कांड में शामिल 5 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस घटना में चाहे जो कोई भी शामिल हो। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में शामिल दोषियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी।

मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेसवार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आजमगढ़ के मुहाल में हुए जहरीली शराब मामले में 5 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किए जाने पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि जहरीली शराब के मामले में चाहे कोई भी शामिल हो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जहरीली शराब के मामले में अभी तक चार लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस एवं आबकारी टीम की संयुक्त छापेमारी में जिस ठेके की शराब खरीदकर उसे पीकर मौत होने की बात सामने आई है, उस ठेके पर 145 पेटी देसी शराब भी बरामद की गई है। अधिकारियों ने अभी तक 5 लोगों के मरने की पुष्टि की है और बताया है कि अस्पताल में अभी 41 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 6 मरीजों की डायलिसिस चल रही है। पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम लगातार छापामार कार्यवाही कर रही है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया है कि इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और 4 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिस ठेके की शराब पीकर लोगों की मौत हुई है वहां की गई छापामार कार्यवाही में 4 पेटी अपमिश्रित शराब के अलावा 145 पेटी देसी शराब की बरामद की गई है। यह ठेका रंगेश यादव के नाम पर है और इस ठेके से चोरी छुपे शराब बेचने की सूचना मिली है। चोरी छिपे बिकने वाली शराब का पैसा कहां जमा किया जाता था और इससे किसे लाभ मिलता था पुलिस द्वारा इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

epmty
epmty
Top