प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों का किया उत्साहवर्धन

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों का किया उत्साहवर्धन

मुजफ्फरनगर। शहर की अग्रणी शिक्षण संस्था एशिया पब्लिक स्कूल, मदीना चौक पर बच्चों ने आर्ट, क्राफ्ट व साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने अनेक माडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रमुख समाजसेवी व सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनीष चौधरी, शिवांगी बालियान (महिला कल्याण अधिकारी), डॉ. राजीव कुमार(अध्यक्ष बाल कल्याण समिति), रेणु सिंह (डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर महिला शक्ति केंद्र), फैज़ुरर्हमान (सेक्टर 8 प्रभारी ठश्रच्) आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि मनीष चौधरी ने कहा कि आज की इस आर्ट, क्राफ्ट व साइंस एग्जीबिशन में बच्चों ने अपनी प्रतिभा के अनुसार अनेक माडल बनाकर यहां प्रदर्शित किए हैं, जिसमें चंद्रयान मिशन, अंतरिक्ष यान, इसरो, जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण, सेव अर्थ, स्मार्ट सिटी पर अनेक माडल बनाकर यहां प्रदर्शित किए हैं और उनके बारे में जानकारी दी। यह देखकर बहुत खुशी हुई है कि इतने छोटे छोटे बच्चों ने आर्ट, क्राफ्ट व साइंस एग्जीबिशन में इतने शानदार माडल बनाकर लगाएं है और अभी से अपनी वैज्ञानिक सोच को दिखाया है। यही बच्चे आगे चलकर बड़े बड़े वैज्ञानिक व पर्यावरण संरक्षण के काम करेंगे और देश की तरक्की में अपना योगदान देकर आगे बढ़ेंगे।

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद दिया और उनके द्वारा बनाए गए माडल की सराहना करते हुए उनके शिक्षकों को भी बधाई दी। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि मनीष चौधरी का बुके देकर स्कूल के प्रधानाचार्य नईम अहमद, प्रबंधक मौहम्मद गय्यूर व वाइस प्रिंसिपल सदफ नाज ने स्वागत किया तथा सभी बच्चों को मुख्य अतिथि मनीष चौधरी व सभी अतिथियों के बारे में जानकारी दी, जिस पर बच्चों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभी शिक्षक व शिक्षिका आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top