जेल में बंदियों को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर- सिखाये कालीन बनाने के गुर

जेल में बंदियों को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर- सिखाये कालीन बनाने के गुर

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के तहत कालीन बुनाई का दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

उपायुक्त उद्योग राजधारी गौतम ने शनिवार को बताया की देश के पिछड़े जिलों में शामिल सोनभद्र के जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों को दस दिवसीय कालीन बुनाई का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दस दिवसीय था जिसमें से पांच दिवसीय शैक्षणिक और पांच दिवसीय प्रयोगात्मक था। यह प्रशिक्षण ओडीओपी योजना के द्वारा दिया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य बंदियों को आत्मनिर्भर बनाना है

उपायुक्त उद्योग राजधारी गौतम ने बताया की सरकार द्वारा संचालित ओडीओपी योजना के तहत कालीन बनाने का प्रशिक्षण प्रथम चक्र में 25 बन्दियों को दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान बन्दियों को दो हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि भी दिया गया है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य उन्हें आत्म निर्भर बनाना है। वही इस योजना से न सिर्फ बन्दियों को अवसाद से मुक्ति मिलेगी बल्कि वह जेल से बाहर निकल कर अपना रोजगार कर सकते है। हुनर प्राप्त बन्दियों के लिए यह कार्यक्रम उनके रोजी रोटी के लिए वरदान साबित होगा।

epmty
epmty
Top