MDM सही न बनवाने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक निलंबित

MDM सही न बनवाने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक निलंबित

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में मिली अनियमितताओं के चलते बीएसए ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है,वही कंपोजिट विद्यालय का पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र केटिकरीबुजुर्ग गांव के ग्रामीणों ने गांंव के कन्या जूनियर हाईस्कूल मेंशिक्षण व्यवस्थाएं लचर होने, मिड-डे मील मानक के अनुसार न बनने और चूल्हे में खाना पकाने समेत स्कूल की अन्य शिकायतें की गईं थी। जिसका उन्होंने संज्ञान लेते हुए स्वयं शुक्रवार को जाकर विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमें चूल्हें में खाना बनता मिला वह भी गुणवत्ता युक्त नही था। शिक्षण कार्य संतोषजनक नही था। जिसके चलते वहां पर तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापकलक्ष्मी कुशवाहा को शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इसी प्रकार क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय मांचा में खंड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल ने आज निरीक्षण किया जिसमे शिक्षक हुमा खान,रुमानाबानों,अनुदेशक दीपक कुमार, रामादेवी के अलावा शिक्षा मित्र फरकंदा नवी समेत समस्त स्टाफ गायबमिला सभी का वेतन रोकने की कार्रवाई की गयी है।

वार्ता

epmty
epmty
Top