किसानों की फिर आंदोलन की तैयारी- यहां हो रही बैठक में बन रही रूपरेखा

किसानों की फिर आंदोलन की तैयारी- यहां हो रही बैठक में बन रही रूपरेखा

गाजियाबाद। किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर मुखर रहने वाले संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से एक बार फिर किसानों की मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी गई है। केंद्र सरकार की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर की जा रही वादाखिलाफी से नाराज संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आज गाजियाबाद में बुलाई गई है।

रविवार को फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर केंद्र सरकार की ओर से की जा रही वादाखिलाफी से नाराज संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आज गाजियाबाद में एक्सप्रेस वे पर स्थित एक फार्म हाउस के भीतर बुलाई गई राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। किसान संगठन से जुडे नेताओं की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। गाजियाबाद से पहले हरियाणा के सोनीपत में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें 26 जून को देशभर में देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरियों के लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जाने का फैसला लिया गया था। उसके बाद आज एक बार फिर से गाजियाबाद के एक्सप्रेसवे स्थित फार्म हाउस के भीतर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक चल रही है।

बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों के किसान संगठनों से जुड़े लोग आए हुए हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कोर कमेटी में डॉक्टर दर्शन पाल, हन्नान मौला, जगजीत सिंह ग्रेवाल जोगिंदर सिंह उग्राहन, शिवकुमार शर्मा, युद्धवीर सिंह और योगेंद्र यादव शामिल है।

epmty
epmty
Top