टाल में लगी आग में बेशकीमती लकड़ियां जलकर हो गई खाक

टाल में लगी आग में बेशकीमती लकड़ियां जलकर हो गई खाक

पीलीभीत। शहर के बीचोबीच स्थित लकड़ी मंडी में आग लगने से आसपास के इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से गस्त कर रही कोतवाली पुलिस ने जब लकड़ी मंडी में आग लगी हुई देखी तो उसकी ओर से फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई।

बुधवार को शहर में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कोतवाली पुलिस गश्त करती हुई घूम रही थी। जिस समय पुलिस टीम बाग गुलशेर खान मोहल्ले में स्थित लकड़ी मंडी इलाके से होकर गुजर रही थी तो पुलिसकर्मियों को लकड़ी मंडी के भीतर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। यह धुआं सराय खां मोहल्ले के रहने वाले मुन्ना, समीउल्लाह एवं शरीफ की लकड़ी की टाल के भीतर से निकल रहा था। मुन्ने की टाल से धुआं उठता हुआ देख पुलिस ने मामले से फायर ब्रिगेड को अवगत कराया। लकड़ी मंडी में आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम करने लगी, लेकिन लकड़ियां सूखी होने की वजह से आग लगातार आगे बढ़ती रही।

आग लगने की स्थिति गंभीर होते देख गैर जनपदों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में कामयाब हुई। माना जा रहा है कि बिजली के तारों में हुए शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने लकड़ी मंडी में आग लगने की घटना को अंजाम देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

epmty
epmty
Top