प्रधान ने की चोरी- मामला छुपाने को खुद के अपहरण की रची साजिश

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के प्रेमनगर थानाक्षेत्र में हाल ही में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धनबल से जीत हासिल करने वाले प्रधान ने चुनाव का कर्ज उतारने को अपने की रिश्तेदार के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया और फिर मामले को छुपाने के लिए अपने ही अपहरण की साजिश भी रची।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शिवहरि मीणा ने चोरी और अपहरण के इस मामले का खुलासा सोमवार को करते हुए यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बल्लमपुर निवासी संतोष ने चुनाव का कर्ज चुकाने के लिए अपने ही रिश्तेदार के घर चोरी की और इस चोरी को छुपाने के लिए अपने ही अपहरण का नाटक किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए करीबी के घर से चुराए गए 25 लाख रुपये व लगभग डेढ़ किलो सोना बरामद कर लिया।
ग्राम बल्लमपुर निवासी नीता राय पत्नी स्व महेंद्र राय ने पुलिस को सूचना दी थी कि 30 जुलाई को ग्राम प्रधान संतोष राय ने उनके घर से लगभग डेढ़ किलो सोना व 25 लाख रुपये चोरी कर लिए हैं और बाद में खुद के अपहरण का नाटक किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और जांच में प्रधान को दोषी पाते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोना व रुपये बरामद कर लिए हैं। इस मामले में पुलिस सिपाही प्रधान का भाई अरविंद अभी फरार है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मामले का खुलासा करने के लिए रणविजय सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर, राजेश पाल सिंह प्रभारी स्वाट टीम, उप निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह चौकी प्रभारी बिजौली, उप निरीक्षक प्रेमसागर प्रभारी सर्वलान्स टीम, हेका.श्यामबाबू, शैलेंद्र शुक्ला, मोहम्मद कलीम, कृष्णकांत का.चंद्रशेखर, प्रदीप सेंगर स्वाट टीम, राहुल दुबे, चालक राजेश कुमार व चन्द्रपाल सिंह आदि को लगाया गया था। पुलिस कप्तान ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
वार्ता