सत्ता की हनक- BJP नेता ने हवा में लहराया तमंचा, कर दी फायरिंग

सत्ता की हनक- BJP नेता ने हवा में लहराया तमंचा, कर दी फायरिंग

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने अपनी धाक जमाने के लिए सत्ता की हनक में हवा में तमंचा लहराया और फायरिंग कर दी। तमाम मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।

दरअसल सोशल मीडिया के ऊपर सेल्फी आदि लेते हुए उसके वीडियो एवं फोटो वायरल करने का चलन युवाओं के साथ-साथ अन्य लोगों में भी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। स्वयं को चर्चाओं में लाने के लिये किसी भी फोटो या वीडियो को वायरल करते समय लोगों को इस बात का ध्यान नहीं रहता है कि संबंधित फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने लायक है भी या नहीं। इसी तरह शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मिमलाना रोड निवासी एक युवक का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वीडियो लोगों के बीच तेजी के साथ चर्चा का विषय बनता जा रहा है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के ऊपर वायरल हो रही वीडियो में जो युवक दिखाई दे रहा है वह भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी का सदस्य भी है।

वायरल हो रही वीडियो में भाजयुमो नेता तमंचे को हवा में लहराते हुए फायरिंग करता हुआ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। अपने मकान की छत पर चढ़कर तमंचा लहरा रहा युवक अचानक से फायरिंग कर देता है। वायरल हो रही वीडियो में उसके मकान के ऊपर लगा भाजपा का झंडा भी साफ तौर से दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के चर्चा में आने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक इससे पहले भी इस प्रकार की कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए चर्चाएं बटोर चुका है। पुलिस द्वारा उस समय भी भाजयुमो नेता के खिलाफ कार्यवाही की गई थी, लेकिन सत्ताधारी दल का नेता होने के कारण मामले को आनन-फानन में जल्दी ही निपटा दिया गया था।


epmty
epmty
Top