बिजली कट से परेशान महिलाओं का पावर हाउस पर कब्जा- SSA की कुर्सी पर बैठी

बिजली कट से परेशान महिलाओं का पावर हाउस पर कब्जा- SSA की कुर्सी पर बैठी

हिसार। थोड़ी थोड़ी देरी बाद लगने वाले बिजली के कट और रातभर आपूर्ति नही आने को लेकर आज ग्रामीणों का गुस्सा बुरी तरह से टूट पड़ा। महिलाओं ने पावर हाउस पहुंचकर जमकर हंगामा किया और उसके ऊपर अपना कब्जा कर लिया। महिलाओं ने एसएसए की कुर्सी पर बैठकर अपने भीतर की गुस्से की जमकर भड़ास निकाली। हालात ऐसे हैं कि बिजली कर्मियों की ग्रामीण अब कुछ भी सुनने को राजी नहीं है।

दरअसल रविवार की देर रात आए आंधी तूफान के बाद अलीपुर खरड़ गांव में पूरी रात जब बिजली नहीं आई तो सवेरे ग्रामीण बुरी तरह से भड़क गए। महिलाएं और पुरुष इकट्ठा होकर गांव के नजदीक स्थित पावर हाउस पर पहुंच गए और वहां पर जमकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस बीच ग्रामीण पावर हाउस के कंट्रोल रूम में भी जा धमके। वहां पर महिलाओं की बिजली कर्मियों के साथ काफी देर तक जमकर नोकझोंक हुई।

ग्रामीणों का कहना था कि गांव में रात और दिन दोनों ही समय बिजली की आपूर्ति में अघोषित कट लगाए जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है और उनके बिजली उपकरणों के फूंकने का अंदेशा खड़ा हो रहा है। गांव के लोगों ने पावर हाउस के लिए अपनी जमीन भी दी है, लेकिन इसके बावजूद भी बिजली की आपूर्ति यहां पर पूरी तरह से लचर हालातों में है।

epmty
epmty
Top