गहराया बिजली का संकट-NTPC की एक और यूनिट बंद

गहराया बिजली का संकट-NTPC की एक और यूनिट बंद

रायबरेली। कोयला आपूर्ति के अभाव के चलते बिजली उत्पादन में भारी गिरावट से संपूर्ण उत्तर भारत में बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है। हालात सुधरने के बजाय लगातार गंभीर होते जा रहे हैं। कोयला आपूर्ति के अभाव में ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी की एक और विद्युत उत्पादन यूनिट को बंद कर दिया गया है।

रायबरेली के ऊंचाहार स्थित बिजली का उत्पादन करने वाली एक और यूनिट को कोयला आपूर्ति के अभाव में रविवार को बंद कर दिया गया है। तकरीबन 1 सप्ताह पहले कोयला आपूर्ति के अभाव में एनटीपीसी स्थित 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर 6 को बंद कर दिया गया था। कोयले की आपूर्ति को सुधारने के लिए एनटीपीसी और कोल इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों की ओर से अभी प्रयास किए ही जा रहे थे कि एनटीपीसी ऊंचाहार की स्थिति रविवार को और अधिक खराब हो गई है। शनिवार की देर रात को 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर 2 को भी बंद कर दिया गया है। अब ऊंचाहार परियोजना में बिजली उत्पादन 1550 मेगावाट से घटकर बामुश्किल 450 से 500 मेगावाट ही रह गया है। फिलहाल 210 मेगावाट प्रत्येक यूनिट क्षमता की कुल 5 इकाइयां चल तो रही है। लेकिन उन्हें भी आधी क्षमता के अनुसार चलाया जा रहा है।



epmty
epmty
Top