पूजा सामग्री की दुकान- हुआ धमाका- झुलस गये मां बेटा

पूजा सामग्री की दुकान- हुआ धमाका- झुलस गये मां बेटा

मेरठ। पौड़ी-मेरठ राजमार्ग पर स्थित हवन पूजन सामग्री की दुकान में अचानक से जोरदार धमाका हुआ। जिससे आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए। धमाके की चपेट में आकर दुकानदार और उसकी मां घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके का कारण दुकान में रखा गंधक और पोटाश का मिश्रण बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

जनपद के कस्बा मवाना स्थित मौहल्ला मुन्ना लाल निवासी विनोद पुत्र मंगत की मेरठ- पौड़ी राजमार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक हवन पूजन सामग्री की दुकान है। मंगलवार के सवेरे लगभग 10.00 बजे कस्बे में सड़क पर पूरी तरह से लोगों की आवाजाही चल रही थी और लोग अपने-अपने काम धंधे के सिलसिले में इधर उधर आ जा रहे थे। बाजारों में आसपास के गांवों से लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे थे। हवन पूजन सामग्री की दुकान पर विनोद और उसकी मां सावित्री ग्राहकों के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच दुकान के भीतर तेज धमाका हुआ। विस्फोट की आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से घबरा गए और अनहोनी की आशंका में घटनास्थल तरफ दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे व्यापारियों ने देखा कि दुकान कारोबारी विनोद और उसकी मां सावित्री पर जमीन पर पड़े हुए बुरी तरह से तड़प रहे हैं। विनोद जहां बुरी तरह से झुलसा हुआ था वहीं उसकी मां सावित्री के हाथ भी जख्मी थे।

मामले की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विस्फोट में घायल हुए मां बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन तुरंत ही दोनों को बिजनौर ले गए। मवाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया इस मामले को लेकर अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच किए जाने के दौरान पता चला है कि दुकान के अंदर गंधक और पोटाश रखा हुआ था जिसमें किसी कारण से आग लग गई और उस विस्फोट हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

epmty
epmty
Top