प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी पॉलिटेक्निक के छात्र की हत्या-तीन गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी पॉलिटेक्निक के छात्र की हत्या-तीन गिरफ्तार

कानपुर। घाटमपुर में हुई पॉलिटेक्निक के छात्र की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरंभिक पूछताछ और जांच के दौरान हत्या के इस मामले में रंजिश और प्रेम प्रसंग की बात निकलकर सामने आई है। दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ के बाद जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

घाटमपुर के आछी मोहाल पुर्वी मोहल्ले में रहने वाले गिरीश चंद सचान के इकलौते बेटे पॉलिटेक्निक के छात्र 20 वर्षीय हर्षित की 18 अगस्त को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बहन नीति सचान की ओर से घाटमपुर निवासी जीतू शर्मा, अक्षय शर्मा, आदिल कुरेशी, अभिषेक सोनकर उर्फ गोपी और अनुज गुप्ता के खिलाफ उसी दिन हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। बहन ने बताया था कि लॉकडाउन की छुट्टियों में घर आने के दौरान भाई की संगत बिगड़ गई थी। इसी के चलते उसकी कई लोगों से रंजिश हो गई और विरोधियों ने हत्याकांड को अंजाम दे दिया। घाटमपुर थाना प्रभारी धनेश प्रसाद ने बताया है कि इस संबंध में जीतू शर्मा, आदिल कुरैशी और अभिषेक सोनकर उर्फ गोपी को हिरासत में लेकर अभी पूछताछ की जा रही है। आरंभिक जांच में प्रेम प्रसंग और रंजिश में हत्या कांड को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो सकेगा कि हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया गया है।

epmty
epmty
Top