पुलिस ने बेटे को लिया हिरासत में-पिता ने जहर खाकर दे दी जान

पुलिस ने बेटे को लिया हिरासत में-पिता ने जहर खाकर दे दी जान

सहारनपुर। पुलिस द्वारा बेटे को हिरासत में लिए जाने के बाद बुरी तरह से आहत हुए पिता ने तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खाते हुए अपनी जान दे दी है। आत्महत्या की इस वारदात के बाद इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए मृतक पिता के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

जनपद के नकुड कोतवाली क्षेत्र के गांव साल्हापुर में तीन दिन पूर्व हुए भट्टा मजदूर विकास की हत्या के मामले में पुलिस आरोपी गोपाल के बेटे को पकड़कर ले आई थी और उसे थाने में बैठा लिया था। बेटे को पुलिस द्वारा पकड़कर थाने में बिठाए जाने के बाद आहत हुए हत्यारोपी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से पुलिस में खलबली मच गई है। बताया गया है कि आरोपी के बेटे को पुलिस द्वारा बुधवार को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने में ले जाया गया था। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम गांव शाहपुर निवासी विकास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विकास के पिता होमगार्ड गोपाल ने गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। इसी मामले में आरोपी के पुत्र को भी पुलिस पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई थी। बुधवार की देर रात पुलिस को गोपाल पुत्र नत्थू राम के जहर खाने की सूचना मिली। परिवार के लोग पहले तो गोपाल को नकुड के ही एक डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां गोपाल की मौत हो गई है। सीओ अरविंद सिंह पुंडीर ने बताया है कि पुलिस को गोपाल पुत्र नत्थू राम की मौत की सूचना मिली है। पुलिस परिवार के लोगों से पूछताछ करते हुए मामले की जांच कर रही है।



epmty
epmty
Top