पुलिस ने सीज किया, ट्रक मालिक ने लगाई लताड चालक ने कर लिया सुसाइड

पुलिस ने सीज किया, ट्रक मालिक ने लगाई लताड चालक ने कर लिया सुसाइड
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

बलिया। सेल्स टैक्स विभाग की ओर से ट्रक को सीज किए जाने के बाद मालिक की ओर से लगाई गई फटकार से आहत होकर चालक फांसी के फंदे पर झूल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

सेल टैक्स विभाग ने माल लेकर जा रहे एक ट्रक को जांच पड़ताल के लिए रुकवाया। ट्रक के भीतर भरे सामान की जब जांच पड़ताल की गई तो सेल टैक्स विभाग की टीम ने 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए ट्रक को सांवरा पुलिस चौकी के बाहर खड़ा करा दिया। इसके बाद जब मामले की जानकारी ट्रक के मालिक के पास पहुंची तो उसने चालक को जमकर फटकार लगाई। इसी के चलते मंगलवार की देर रात मालिक की फटकार से आहत होकर 21 वर्षीय चालक रोहित पुत्र भोला निवासी कंदुआ चंदौली ने चौकी के बाहर खडे सीज ट्रक के कुंडे से फांसी के फंदे पर झूलते हुए आत्महत्या कर ली। चालक के सुसाइड कर लेने की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के हुक से रस्सी के सहारे लटक रहे चालक के शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें चालक द्वारा लिखा गया है कि सेल टैक्स द्वारा ट्रक को सीज किए जाने की सूचना उसने ट्रक मालिक को दी थी। मालिक द्वारा उसे डांट फटकार लगाई गई। जिससे वह तनाव में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय ले रहा है। पुलिस ट्रक चालक की ओर से लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

epmty
epmty
Top