लकड़ी तस्करों पर पुलिस का शिकंजा- 5 लाख की लकड़ी के साथ दो अरेस्ट

लकड़ी तस्करों पर पुलिस का शिकंजा- 5 लाख की लकड़ी के साथ दो अरेस्ट

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रामपुर मनिहारान पुलिस ने बिना अनुमति के शीशम एवं आम के पेड़ ट्रक में लादकर ले जा रहे दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई लकड़ी की कीमत तकरीबन 5 लाख रुपए बताई जा रही है।

शुक्रवार को जनपद की थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में प्रतिबंधित शीशम एवं आम के पेड़ की लकड़ी ट्रक में लादकर ले जा रहे दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर एसपी सिटी एवं सीओ नकुड के नेतृत्व में थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने अपने द्वारा गठित टीम में शामिल उप निरीक्षक बृजपाल सिंह, कांस्टेबल अजय तोमर, कांस्टेबल कपिल कुमार एवं कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाते हुए कस्बा रामपुर मनिहारान में शहरी पुलिया के समीप एक ट्रक को रोककर उसकी चेकिंग की।

ट्रक के भीतर शीशम की गीली लकड़िया भरी हुई पाई गई। जिनका कुल वजन 20575 किलोग्राम पाया गया है। शीशम के अलावा आम की लकड़ियां भी ट्रक के भीतर भरी हुई थी। शाहिद पुत्र लतीफ निवासी अंबेहटा पीर तथा शाहरुख अली पुत्र लियाकत अली निवासी मानकमऊ थाना कुतुब शेर सहारनपुर बिना अनुमति तथा वैद्य पत्रों के अवैध रूप से ट्रक में भरी लकड़ी लेकर जा रहे थे।

पुलिस ने ट्रक और लकड़ियों को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। दोनों लकड़ी तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top