पुलिस का रेस्टोरेंट्स में छापा-जुआरियों की फौज खेलती मिली जुआ

पुलिस का रेस्टोरेंट्स में छापा-जुआरियों की फौज खेलती मिली जुआ

सीतापुर। नेशनल हाईवे पर स्थित रेस्टोरेंट के भीतर चल रहे जुए घर का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने जुआरियों की बड़ी फौज को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से दांव पर लगाई गई तकरीबन साडे आठ लाख रूपये की नगदी भी मिली है। मौके से ताश के 52 पत्तों के अलावा आधा दर्जन चार पहिया वाहन एवं दो दर्जन से भी अधिक मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी आसपास के जनपदों के रहने वाले हैं।

शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट के भीतर समाज के कुछ नामचीन व्यक्तियों द्वारा बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। मुखबिर से लाखों रुपए की नगदी जुए में दांव पर लगाए जाने की जानकारी भी मिली थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर दो दिनों तक होमवर्क करते हुए सर्विलांस टीम की मदद से जुआखोरी के इस अड्डे के भंडाफोड़ की योजना बनाई। पूरी तरह से होमवर्क करने के बाद पुलिस ने पर्याप्त बल के साथ रेस्टोरेंट की घेराबंदी करते हुए भीतर छापामार कार्यवाही की। सीओ सिधौली यादवेंद्र यादव के नेतृत्व में सिधौली इंस्पेक्टर आलोक मणि त्रिपाठी द्वारा पुलिस बल के साथ की गई छापामारी में सीतापुर एवं लखीमपुर आदि के रहने वाले 22 जुआरियों को दबोच लिया गया। मौके से पुलिस को 6 लाख रुपए की राशि मेज पर रखी मिली जो जुआ खेलते समय दांव पर लगाई गई थी। बाद में पकडे गये आरोपियों के पास से भी तलाशी के दौरान 1 लाख 68 हजार 550 रूपये की नकदी बरामद हुई है। आधा दर्जन गाडियों भी पुलिस द्वारा मौके से पकड़ी गई है।



epmty
epmty
Top