मंदिरों में तैनात होंगे पुलिस के जवान- ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी

मंदिरों में तैनात होंगे पुलिस के जवान- ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में श्रावण मास को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियाें व जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रमुख शिव मंदिरों में पुलिस कर्मियों की तैनाती करने तथा ड्रोन से निगरानी रखने का फैसला किया है।

जिला प्रशासन की तरफ से गुरुवार को बताया गया कि श्रावण मास में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जायेगी। साथ ही इस महीने रविवार व सोमवार को प्रमुख शिव मंदिरों के मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) डाक्टर संजय कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश का हवाला देते हुए बताया कि कांवड़ियों के आवागमन वाले मार्गों पर हर दो किलोमीटर पर दो-दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। पुलिसकर्मी इन मार्गों पर लगातार पेट्रोलिंग करेंगे।

संजय कुमार ने बताया कि पुलिस सुरक्षा के दायरे वाले मंदिरों में त्रिलोचन महादेव, गौरी शंकर महादेव मंदिर सुजानगंज, दियावां नाथ महादेव मछलीशहर, साईंनाथ महादेव शंभूगंज समेत अन्य प्रमुख शिव मंदिरों में संबंधित थानों के पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी कराने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि जलाभिषेक के लिए कांवड़ियाें व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर अन्य प्रमुख शिव मंदिरों की ओर जाने वाले मार्गों पर रविवार व सोमवार को भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top