पुलिस ने महिला सशक्तिकरण को लगाए पंख- कराए हजारों रुपए वापस

पुलिस ने महिला सशक्तिकरण को लगाए पंख- कराए हजारों रुपए वापस

मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस के साइबर हेल्प सेंटर ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत कदम उठाते हुए साइबर ठगों का शिकार हुई दो महिलाओं के हजारों रुपए वापस दिलाकर उनके उदास चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का काम किया है।

दरअसल जनपद के थाना मीरापुर के कैलापुर जसमोर निवासी अमरपाल सिंह की पुत्री हिमांशी पाल के पास साइबर ठग ने परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजी थी, जैसे ही हिमांशी ने साइबर ठग द्वारा भेजी गई रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया वैसे ही उसके खाते में 27 हजार रुपए की धोखाधड़ी हो गई। पीड़ित युवती ने साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी को अपने साथ हुई धोखाधड़ी से अवगत कराया। सेंटर प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कैशफ्री एवं ई फॉर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को हिमांशी के साथ हुए इस फ्रॉड से अवगत कराया। कंपनी की ओर से की गई कार्यवाही के बाद 27 हजार रुपए की संपूर्ण धनराशि हिमांशी के खाते में आए आ गई।

उधर जनपद के थाना भौराकलां क्षेत्र के गांव शिकारपुर निवासी सुंदर की पुत्री आरती के पास साइबर ठग ने फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजी थी। जैसे ही आरती ने रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया वैसे ही उसके साथ एक लाख 51 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई। पीड़िता ने साइबर हेल्प सेंटर का सहारा लेते हुए प्रभारी को मामले से अवगत कराया। साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी ने इस फ्रॉड से फ्लिपकार्ट, अमेजन एवं केशफ्री के अलावा संबंधित बैंक को अवगत कराया। सभी की ओर से की गई कार्यवाही के बाद आरती के खाते में आंशिक धनराशि के रूप में 43 हजार 990 रुपए की धनराशि वापस आ गई है।

साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी ने बताया है की शेष बची धनराशि पीड़िता आरती के खाते में वापस कराने के सेंटर द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

epmty
epmty
Top